On the occasion of Rakshabandhan, Trinamool Congress organized Rakhi program in West Bengal. During this, women workers of TMC tied defense threads to the citizens of Afghanistan in Dumdum of North 24 Parganas district. The special thing is that there is a picture of West Bengal CM Mamata Banerjee in Rakhi, under which it is written in Bangla - Delhi. Trying to unify.
Rakshabandhan के मौके पर West Bengal में Trinamool Congress ने राखी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान North 24 Paragnas के (Dumdum) में टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं ने अफगानिस्तान के नागरिकों को रक्षा सूत्र बांधे। खास बात यह है कि राखी में West Bengal CM Mamata Banerjeeकी तस्वीर लगी हुई जिसके नीचे बांग्ला में लिखा है-दिल्ली चलो।बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी की नजर अब दिल्ली पर है और वह बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की लगातार कोशिश कर रही हैं.
#TMC #MamataBanerjee #Rakshabandhan2021